आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में मंगलवार को सरदार सेना ने आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सरदार सेना ने आरक्षण बचाओ-संविधान बचाओ आदि नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम सगड़ी को सौंपा।


सगड़ी तहसील के लाटघाट बाजार में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास पटेल के नेतृत्व में लोगों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किये। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास पटेल ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन निगम ने 250 परिचालकों के पद का विज्ञापन निकाला है। जिसमें ओबीसी व एससी का आरक्षण नहीं है। इनके कोटे को भी शामिल किया जाए। अन्यथा नियुक्ति प्रक्रिया रद्द किया जाए। एनपीआर नहीं बल्कि जातिगत जनगणना कराई जाए। जिससे सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक दृष्टिकोण से देश में समानता लागू हो सके। ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योगी सरकार द्वारा पिछले साल नहीं दिया गया था। इस साल भी उन्हें रोक दिया गया है। उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित न किया जाए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सगड़ी तहसील पर एसडीएम रावेन्द्र सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर नारदसिंह पटेल, कमलेश गोड़, मुस्तकीम, अजय सिंह, मान सिंह, कमला पटेल, रामवृक्ष सिंह पटेल, ओमप्रकाश, साधु पटेल, परमानंद सिंह पटेल, मनोज पटेल आदि लोग मौजूद रहे।