वेतन भुगतान को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी आंदोलित

वेतन भुगतान को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी आंदोलित









बीएसएनएल सी डाट परिसर में मंगलवार को आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर वेतन भुगतान व अन्य मांगों को लेकर बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारियों ने दोपहर में लंच के बाद काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


वक्ताओं ने दिसम्बर 2019 और जनवरी 2020 के वेतन का तत्काल भुगतान किया जाय,बी.एस.एन.एल. 4जी सेवाओं की शीघ्र शुरुआत किया जाय,बी.एस.एन.एल. बॉन्ड जारी करने हेतु सॉवरिन गारंटी तुरन्त प्रदान किया जाय। वी. आर. एस. के लागू होने के बाद कर्मचारियों का मनमाने ढंग से स्थानान्तरण न हो सहित अंन्य मांग पत्र भेजा।


धरने में मुख्य रूप से जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह, अवनीश सिंह, हरीदरश राय, नवप्रभात गुप्ता, रामफेर राम, ओपी सिंह, एसके सिंह,गौरव सिंह, वैष्णव सिंह, अशोक, प्रथमा नन्द सिंह, आरके यादव, प्रशान्त यादव, नीलम, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, अशोक यादव, शिव शंकर, अमरिश द्धिवेदी, यूके सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, छेदी शर्मा, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, अनुपम, अनुभव श्रीवास्तव, गुलाब वर्मा, विवेक विश्वकर्मा, सुनील गप्ता, बिजेन्द्र कोल, गुलाब रायआदि लोग उपस्थित रहे।